- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद, निफ्टी में 117 अंकों की तेजी
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद, निफ्टी में 117 अंकों की तेजी
Business
शेयर बाजार में मंगलवार को निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ 84,997 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी मजबूती दिखाते हुए 117 अंकों की छलांग लगाकर 26,054 पर दिन समाप्त किया।
सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 21 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 9 शेयरों में मामूली गिरावट रही। मेटल और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली, जबकि ऑटो शेयरों में दबाव देखा गया।
IPO बाजार में हलचल
आज ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO खुला, जिसमें निवेशक 31 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी का शेयर 6 नवंबर को लिस्ट होने की संभावना है।
वैश्विक बाजारों में भी तेजी
एशियाई बाजारों ने भी मजबूती दिखाई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1,088 अंक (2%) उछलकर 51,307 पर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 70 अंक ऊपर 4,081 पर पहुंचा। हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 87 अंक गिरकर 26,346 पर आ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 28 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 4,016 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में भी सकारात्मक रुझान दिखा — डाउ जोन्स 161 अंक चढ़कर 47,706 पर, नैस्डेक 190 अंक बढ़कर 23,827 पर और S&P 500 लगभग स्थिर रहते हुए 6,890 पर बंद हुआ।
अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर उछला 11%
अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में आज 11% की जबरदस्त तेजी रही और यह 1,115 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए, जिनमें उसे 644 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ — जो पिछले वर्ष की तुलना में 25% अधिक है।
हालांकि, कुल आय 3,249 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल से 4.32% कम है। कंपनी का परिचालन राजस्व 2,776 करोड़ रुपए रहा, जो 20% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी का कुल खर्च 2,874 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
