- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मनेंद्रगढ़ और जांजगीर-चांपा में रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार: ACB की दोहरी कार्रवाई में इंजीनियर
मनेंद्रगढ़ और जांजगीर-चांपा में रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार: ACB की दोहरी कार्रवाई में इंजीनियर
Surguja, CG
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की टीमों ने एक ही दिन में दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। मनेंद्रगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में अलग-अलग मामलों में तीन सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।
इनमें एक PWD सब इंजीनियर, एक पटवारी और एक ऑपरेटर शामिल हैं।
पहला मामला – मनेंद्रगढ़ में इंजीनियर की गिरफ्तारी
सरगुजा ACB की टीम ने मनेंद्रगढ़ में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सी.पी. मिश्रा को 21 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अंकित मिश्रा ने इंजीनियर पर बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने ट्रैप बिछाया। गुरुवार को जैसे ही ठेकेदार ने केमिकल लगे नोट इंजीनियर को सौंपे, ACB की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद टीम ने आरोपी के घर और बैंक खातों की भी जांच की, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज और नकदी मिलने की बात सामने आई है। फिलहाल, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला – जांजगीर-चांपा में पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार
दूसरा मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। यहां एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ पटवारी बाबू बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को एसीबी बिलासपुर टीम ने गिरफ्तार किया।
इन दोनों पर किसान बुधराम धीवर से जमीन अधिग्रहण मुआवजा राशि निकालने के बदले 1.80 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
किसान ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी और उसकी बहन की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, जिसके बदले उन्हें 35 लाख से अधिक मुआवजा मिला था। आरोपियों ने इस रकम को जारी करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी। शिकायत सत्यापित होने के बाद ACB ने ट्रैप की कार्रवाई की और दोनों को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
