- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दमोह में ऑटो चालकों पर कार्रवाई: 10 ऑटो जब्त, ₹13 हजार का जुर्माना
दमोह में ऑटो चालकों पर कार्रवाई: 10 ऑटो जब्त, ₹13 हजार का जुर्माना
Damoh, MP
दमोह में गुरुवार दोपहर यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की। यातायात थाने के सामने चले इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
इस दौरान 10 ऑटो जब्त किए गए और ₹13,000 का जुर्माना वसूला गया।
अभियान लगभग दो घंटे तक चला, जिसमें उन ऑटो को निशाने पर लिया गया जो माल ढुलाई के लिए उपयोग किए जा रहे थे या जिनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे। जब्त वाहनों को अब न्यायालय की अनुमति से ही छोड़ा जा सकेगा।
आरटीओ अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई उन चालकों पर केंद्रित थी जो बिना वैध कागजात या असुरक्षित ढंग से वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और अनुशासन सुनिश्चित करना है।
वहीं, कुछ ऑटो चालकों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बड़े वाहनों से होने वाले हादसों पर ध्यान नहीं दिया जाता, जबकि ऑटो चालकों पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है। एक चालक ने बताया कि उसके पास सभी कागजात मौजूद थे, फिर भी उसका ऑटो जब्त कर लिया गया।
कई चालकों ने यह भी कहा कि बैटरी चालित ऑटो के बढ़ते उपयोग से डीजल ऑटो वालों की आमदनी पहले ही घट गई है, ऐसे में पुलिस कार्रवाई से उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो रही है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
