- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीधी में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
सीधी में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Sidhi, MP
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने गुरुवार दोपहर अस्पताल चौक पर मृतका का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। परिजन दोषी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
बच्चे को जन्म देने के बाद बिगड़ी हालत
मामला सीधी जिले के चौफाल गांव का है। गांव की निवासी कल्पना भुजवा को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे पास के बंजारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
डॉक्टरों पर समय पर इलाज न देने का आरोप
परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने समय पर उपचार नहीं किया। जब महिला की स्थिति गंभीर हुई, तब उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल चौक पर शव रखकर किया विरोध
महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। ग्रामीणों ने दोषी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने बनाई जांच टीम
घटना की सूचना मिलते ही गोपद वनास एसडीएम राकेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
