- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को दिया तोहफा, 52 लाख बच्चों के खातों में पहुंचे 300 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को दिया तोहफा, 52 लाख बच्चों के खातों में पहुंचे 300 करोड़ रुपए
Bhopal, MP
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए की राशि का सीधा अंतरण किया।
सीएम निवास स्थित समत्व सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों की जरूरतों के लिए सरकार के पास पूरा बजट है और किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में आर्थिक रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले छात्रवृत्ति की राशि अप्रैल या मई में दी जाती थी, लेकिन इस बार बच्चों के हित में अक्टूबर में ही यह राशि उनके खातों में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर सत्र की शुरुआत में ही राशि पहुंच जाए, तो विद्यार्थी किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक सामग्री समय पर खरीद सकते हैं।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. यादव ने बताया कि इस राशि को स्वीकृत कराना आसान नहीं था, क्योंकि वित्तीय प्रक्रिया जटिल होती है। लेकिन सरकार ने विद्यार्थियों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए यह राशि समय पर जारी की। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों की फीस भी भरी है। चाहे सरकारी स्कूल हों या निजी संस्थान, हर बच्चे की शिक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर खर्च सरकार के लिए एक निवेश है, जिससे राज्य का भविष्य मजबूत होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई और सुविधाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है।
क्या है समेकित छात्रवृत्ति योजना?
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत छात्रों को उनकी फीस, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक जरूरतों के लिए राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
