- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भिलाई में युवक की हत्या से सनसनी: प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश का शक, पुलिस ने शुरू की जांच
भिलाई में युवक की हत्या से सनसनी: प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश का शक, पुलिस ने शुरू की जांच
Durg, CG
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है, जहां पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक की पहचान विक्की उर्फ धीरज सरोज के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश दोनों ही कारण सामने आ रहे हैं।
सुबह घर से बुलाकर की गई हत्या
मृतक की मां ने बताया कि मंगलवार सुबह एक लड़की उनके घर आई थी, जो उनके बेटे को बाहर बुलाकर ले गई। कुछ ही देर बाद आसपास के 4-5 लोगों ने मिलकर धीरज पर हमला कर दिया। जब मां वहां पहुंची, तो बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। परिजन उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सूरज और सुधांशु नाम के युवक सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की। मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी को बहलाकर गायब कर दिया था। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस, घर को किया सील
घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंद कर लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने संदिग्ध सूरज और सुधांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का किसी लड़की से प्रेम संबंध था, जिससे पड़ोसियों के साथ उसका विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने की न्याय की मांग
हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि यदि पहले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
