- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- गर्मियों की शॉपिंग में रखें इन बातों का ध्यान, फैशन और कंफर्ट दोनों रहेंगे बरकरार
गर्मियों की शॉपिंग में रखें इन बातों का ध्यान, फैशन और कंफर्ट दोनों रहेंगे बरकरार
LIFESTYLE

गर्मी का मौसम आते ही फैशन और कंफर्ट के बीच संतुलन बनाना बेहद जरूरी हो जाता है। इस मौसम में सिर्फ स्टाइलिश दिखना ही काफी नहीं होता, बल्कि कपड़े और एक्सेसरीज का चुनाव ऐसा होना चाहिए जो गर्मी से राहत भी दे। अगर आप भी समर शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखकर न सिर्फ आप ट्रेंडी दिख सकते हैं बल्कि गर्मी को भी स्टाइल के साथ मात दे सकते हैं।
1. फैब्रिक हो हल्का और सांस लेने योग्य
गर्मियों के लिए सबसे अहम है सही फैब्रिक का चयन। सूती (Cotton), लिनन (Linen) और रेयॉन (Rayon) जैसे हल्के और ब्रीदेबल फैब्रिक्स गर्मी में सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। ये न केवल पसीना जल्दी सोखते हैं, बल्कि त्वचा को ठंडक भी पहुंचाते हैं। शॉपिंग करते समय मैक्सी ड्रेस, कुर्तियां, सूट और टॉप जैसे आउटफिट्स इन्हीं फैब्रिक्स में चुनें।
2. हल्के रंगों से मिलेगा ठंडक का एहसास
गहरे रंग गर्मी सोखते हैं जबकि हल्के रंग धूप को रिफ्लेक्ट करते हैं। सफेद, आसमानी, पेस्टल पिंक, पीला और क्रीम जैसे रंग न केवल आंखों को सुकून देते हैं, बल्कि शरीर को भी राहत पहुंचाते हैं। इसलिए गर्मियों की शॉपिंग में ब्राइट की बजाय लाइट कलर्स को प्राथमिकता दें।
3. बॉडी टाइप के अनुसार चुनें आउटफिट्स
सिर्फ फैशन ट्रेंड ही नहीं, बल्कि आपकी बॉडी टाइप भी कपड़ों के चयन में मायने रखती है। ऐसे कपड़े चुनें जो आपके शरीर को कॉम्प्लिमेंट करें और पहनने में कंफर्टेबल हों। स्ट्रेट फिट कुर्ता, ए-लाइन ड्रेसेज़, पलाज़ो, या स्किन फ्रेंडली स्कर्ट्स जैसे विकल्पों को आजमा सकती हैं।
4. सन प्रोटेक्शन का रखें खास ध्यान
गर्मी में सूरज की हानिकारक UV किरणों से खुद को बचाना बेहद जरूरी है। शॉपिंग लिस्ट में UV प्रोटेक्शन वाला सनस्क्रीन, धूप का चश्मा (गॉगल्स), कैप या हैट जरूर शामिल करें। ये ना सिर्फ स्किन को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बढ़ाते हैं।
5. पहनें आरामदायक फुटवियर
गर्मी में बंद जूते या प्लास्टिक फुटवियर पहनना असहजता और बदबू का कारण बन सकता है। ऐसे में ओपन सैंडल्स, फ्लैट्स, स्लिपर्स या एयर फ्रेंडली फुटवियर चुनें जिनका सोल सॉफ्ट और ग्रिपदार हो ताकि लंबे समय तक पहनने पर भी थकावट न हो।
6. बैग हो हल्का और उपयोगी
गर्मियों में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है। ऐसे में शॉपिंग के दौरान अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। इसके लिए ऐसा बैग चुनें जिसमें बोतल और अन्य जरूरी सामान आराम से रखा जा सके और जिसे कैरी करना भी आसान हो। क्रॉस बॉडी बैग या बैकपैक इस मौसम में अच्छे विकल्प हैं।