- Hindi News
- जीवन के मंत्र
- चिंतामुक्त और सुखी जीवन के लिए इन 5 मंत्रों का करें जाप, जीवन में नहीं रहेगी कोई समस्या
चिंतामुक्त और सुखी जीवन के लिए इन 5 मंत्रों का करें जाप, जीवन में नहीं रहेगी कोई समस्या
Jagran desk

जीवन में चल रही समस्याओं व चिंताओं से मुक्ति के लिए नित्य पूजा-पाठ और मंत्रों का जाप जरूरी बताया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे मंत्रों बारे में बताया गया है जिसका जाप कर आप अपनी सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. जानिए इनके बारे में
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ ही मंत्रोच्चारण का विशेष महत्व होता है. मंत्रों के जाप से घर के वातावरण में सकारात्मकता आती है और इससे व्यक्ति का मन भी शांत रहता है. यदि आप चाहते हैं आपका जीवन तनावमुक्ति रहे तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ प्रभावी मंत्रों के बारे में बताया गया है. इन मंत्रों का जाप करने से जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सारी समस्याओं व चिंताओं से भी मुक्ति मिलती है. यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहे तो इन मंत्रों का जाप जरूर करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मंत्रों का जाप करते समय उसके उच्चारण सही और शब्द स्पष्ट हों. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं इन मंत्रों के बारे में.
ॐ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः।
स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः।
स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः।
स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
सुबह उठने के बाद स्नान करें और पूजा स्थल पर कलश में जल रखें. पूजा शुरू करने से पहले भगवान के समक्ष हाथ जोड़कर इस मंत्र को पढ़ें. फिर सभी दिशाओं में अभिमंत्रित जल के छीटें लगाएं. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और परिवार में कलह-क्लेश दूर होते हैं. व्यक्ति सुख-शांति का अनुभव करता है और चिंतामुक्त रहता है. इससे उसे कार्यक्षेत्र में भी लाभ होता है.
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥
