- Hindi News
- देश विदेश
- ऋषिकेश में दिव्य कथा का शुभारंभ: स्वामी दयानंद आश्रम में 23 से 30 जुलाई तक गूंजेगा ब्रह्म ज्ञान का स...
ऋषिकेश में दिव्य कथा का शुभारंभ: स्वामी दयानंद आश्रम में 23 से 30 जुलाई तक गूंजेगा ब्रह्म ज्ञान का स्वर
Dharm Desk

भारत की आध्यात्मिक राजधानी ऋषिकेश एक बार फिर सनातन धर्म के दिव्य प्रकाश से आलोकित होने जा रही है।
मुनि की रेती स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में 23 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ब्रह्म ज्ञान प्रदायिनी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा।
गंगा तट की शांत लहरों के बीच आठ दिनों तक चलने वाली यह कथा एक आध्यात्मिक तीर्थ की अनुभूति कराएगी, जहां भक्त श्रीमद्भागवत महापुराण के गूढ़ रहस्यों, दिव्य लीलाओं और आत्म-बोधकारी संदेशों से आत्मा का साक्षात्कार करेंगे।
इस पावन कथा का वाचन करेंगे वेदांताचार्य आचार्य ईश्वरानंद, जो स्वामी प्रबुद्धानंद जी महाराज के शिष्य हैं। उनकी वाणी में शास्त्रों की गंभीरता, आत्मा की सहजता और भक्ति की सरलता समाहित है। यह ऋषिकेश में उनकी पहली सार्वजनिक कथा होगी, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाती है।
कथा का उद्देश्य केवल शास्त्र ज्ञान का संप्रेषण नहीं, बल्कि भगवद तत्व की अनुभूति और आध्यात्मिक जागरण है। आयोजकों ने इसे एक धार्मिक आयोजन से आगे बढ़ाकर जीवन की दिशा बदलने वाली साधना यात्रा बनाने का संकल्प लिया है।
आयोजक बोले— यह कथा आत्मा से जुड़ने का एक दुर्लभ अवसर है
आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया:
"यह हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रह्म ज्ञान प्रदायिनी श्रीमद्भागवत कथा जैसे विशिष्ट आयोजन का संचालन ऋषिकेश में हो रहा है। हमारा विश्वास है कि यह कथा न केवल शांति और संतुलन प्रदान करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को उनके आध्यात्मिक मूल से जोड़ने का कार्य भी करेगी।"
स्वामी दयानंद आश्रम — जो गंगा तट की गोद में अवस्थित है — इस आयोजन के लिए सर्वथा उपयुक्त स्थल है। यहां की दिव्यता, मौन और ऊर्जा कथा के प्रत्येक शब्द में स्पंदित होगी।
कथा सारांश:
-
आयोजन तिथि: 23 जुलाई से 30 जुलाई 2025
-
स्थान: स्वामी दयानंद आश्रम, मुनि की रेती, ऋषिकेश
-
वक्ता: आचार्य ईश्वरानंद (वेदांताचार्य)
-
विशेषता: पहली बार ऋषिकेश में कथा, गूढ़ शास्त्रीय व्याख्या, आत्म-बोध का सजीव मार्गदर्शन
..............................................................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।