- Hindi News
- देश विदेश
- पर्यटन कूटनीति की बड़ी पहल: वियतनाम इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो 2025 में भारत का दमदार प्रदर्शन
पर्यटन कूटनीति की बड़ी पहल: वियतनाम इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो 2025 में भारत का दमदार प्रदर्शन
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 को “आसियान-भारत पर्यटन वर्ष” घोषित किए जाने के बाद भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को और मजबूती दी है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी स्थित सैगॉन एक्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो (ITE) वियतनाम 2025 में भारत की भागीदारी का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी ने एक विशेष आसियान-भारत पैवेलियन स्थापित किया, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत, आध्यात्मिक व वेलनेस पैकेज, प्राकृतिक पर्यटन, साहसिक गतिविधियाँ और लक्ज़री ट्रेनें जैसे महाराजा एक्सप्रेस, गोल्डन चैरीअट और बौद्ध सर्किट ट्रेन आकर्षण का केंद्र रहीं। पैवेलियन का उद्घाटन भारतीय महावाणिज्यदूत श्री विप्र पांडेय ने किया।
आईआरसीटीसी के निदेशक राहुल हिमालयन सहित भारत के पर्यटन जीएसए, राज्य पर्यटन बोर्ड और आसियान देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों से संवाद स्थापित कर कारोबारी साझेदारी के नए अवसर तलाशे।
इससे पहले आईआरसीटीसी ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 (बैंकॉक) में भी आसियान-भारत पैवेलियन का सफल आयोजन किया, जिसका उद्घाटन थाईलैंड में भारत के राजदूत श्री नागेश सिंह ने किया। वहीं 28 अगस्त को थाईलैंड में आयोजित रोड शो ने भारत-आसियान पर्यटन सहयोग को और गति दी।
प्रधानमंत्री की यह पहल भारत को वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आसियान-भारत पैवेलियन और रोड शो जैसी गतिविधियाँ क्षेत्रीय संपर्क, मित्रता और सहयोग को नई ऊंचाई देंगी और सतत पर्यटन विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होंगी।
.........................................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!