- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भिलाई में म्यूल अकाउंट से 57 हजार की ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में म्यूल अकाउंट से 57 हजार की ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार
Bhilai, CG
.jpg)
भिलाई पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सुपेला थाना पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ऐसे हुआ खुलासा
2 सितंबर को मयंक जंघेल नामक युवक के परिचित पीयूष जंघेल ने उससे बैंक खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी। इसके बाद पीयूष ने अपने साथी मिनेश पाल और अजय जंघेल को मयंक से मिलवाया। दोनों ने यूपीआई के जरिए मयंक के खाते में 57 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
मयंक ने इसमें से 20 हजार रुपये अपने एटीएम से और 37 हजार रुपये अपने दोस्त के एटीएम कार्ड से निकालकर मिनेश को सौंप दिए। अगले दिन मयंक को पता चला कि उसका खाता साइबर सेल ने ब्लॉक कर दिया है। जांच में सामने आया कि खाते में आई रकम ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी।
पुलिस ने दबोचा गिरोह
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि पीयूष, मिनेश और अजय ने मिलकर मयंक के खाते का दुरुपयोग किया। आगे की कार्रवाई में दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में
-
अजय कुमार जंघेल (19)
-
मिनेश पटेल (19)
-
पियूष जंघेल (20)
-
आयुष नायडु (22)
-
हर्ष चंद्राकर (21) शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!