- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- राजगढ़: दो चोर गिरफ्तार, करीब 16 लाख का सामान बरामद; CCTV फुटेज से खुला राज
राजगढ़: दो चोर गिरफ्तार, करीब 16 लाख का सामान बरामद; CCTV फुटेज से खुला राज
Rajgarh, MP

राजगढ़ जिले की कुरावर पुलिस ने चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करीब 15 लाख 97 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। जब्त सामान में भैंस, बकरियां, दो पिकअप वाहन और एक बाइक शामिल है। वहीं, चोरी में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
खेत से भैंस और पाड़ियां चोरी
21 अगस्त को साहुखेड़ी रोड निवासी फरियादी मोहन चंद्रवंशी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खेत पर बने उनके घर से अज्ञात चोर ताले तोड़कर एक भैंस और दो पाड़ियां चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
थाना प्रभारी संगीता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान उर्फ पिंटा रियासत खां निवासी मोड़ी कला और उसके साथी के रूप में हुई। सलमान ने बताया कि भैंस को किराए की पिकअप से भोपाल ले जाकर बेच दिया गया था।
पुरानी वारदातों का भी खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने कई पुरानी चोरियों का भी खुलासा किया—
-
16-17 जुलाई 2025 को आमना बाग फार्म हाउस से बकरियां चुराकर भोपाल ले जाना।
-
26 जून 2024 को अजय सक्सेना फार्म हाउस से बकरियां चोरी कर बेच देना।
दो साथी अब भी फरार
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं में शामिल दो अन्य आरोपी हबीब पिता हबीब खां और रजाक उर्फ भूरा, दोनों निवासी मोड़ी कला अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!