- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: पत्नी का गला दबाकर हत्या की, फिर पति ने जंगल में फांसी लगाई
भोपाल में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: पत्नी का गला दबाकर हत्या की, फिर पति ने जंगल में फांसी लगाई
Bhopal, MP
.jpg)
भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 34 वर्षीय युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बेटी की मौत से टूटे थे पति-पत्नी
मृतक की पहचान जीवन आदिवाल (34) और उसकी पत्नी शोभा आदिवाल (29) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से रतलाम जिले के जमुनिया शंकर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, करीब तीन महीने पहले उनकी नाबालिग बेटी ने सुसाइड कर लिया था। इस घटना के बाद से पति-पत्नी गहरे तनाव और अवसाद में रहने लगे थे। मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उनका इलाज चल रहा था और इसी सिलसिले में वे भोपाल आए थे।
कैसे हुई घटना
पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को जीवन ने पत्नी शोभा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। महिला के गले पर नाखूनों के निशान मिले हैं। इसके बाद जीवन अपनी बाइक से मिसरोद के पास जंगल गया और एक नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। देर रात उसका शव बरामद किया गया।
परिवारजन ने दी जानकारी
मृतक के पिता सत्यनारायण आदिवाल ने बताया कि बेटी की आत्महत्या के बाद से बेटा-बहू बेहद परेशान थे। दंपती की हालत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल लाया गया था, जहां शुक्रवार को यह दर्दनाक हादसा हो गया।
बच्चों और भतीजे के सामने हुआ सबकुछ
घटना के वक्त घर पर मृतका का 10 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय भतीजा मौजूद थे। भतीजे ने पुलिस को बताया कि बड़े पापा ने पहले बड़ी मम्मी को बाथरूम में बुलाया था। थोड़ी देर बाद वे बाहर निकले और बाइक लेकर तेजी से चले गए। इसके कुछ समय बाद बड़ी मम्मी का शव कमरे में मिला।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि यह मामला हत्या और आत्महत्या का है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम एम्स में कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!