- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में टाइगर के हमले से छात्र घायल, पैर में गंभीर चोट
भोपाल में टाइगर के हमले से छात्र घायल, पैर में गंभीर चोट
Bhopal, MP
.jpg)
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार देर रात एक टाइगर ने छात्र मोहम्मद बोरा पर हमला कर दिया। इस झपट्टे में छात्र का पैर घायल हो गया।
डीएफओ लोकप्रिय भारती ने बताया कि यह टाइग्रेस-123 का एक साल का शावक था, जिसने हमला करने के बाद जंगल की ओर भाग गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को सुरक्षा कड़ी करने और कैम्पस के आसपास तार फेंसिंग व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। यह राजधानी में टाइगर द्वारा इंसान पर हमला करने का पहला मामला है।
कैसे हुआ हादसा
मोहम्मद बोरा अपने दो दोस्तों के साथ कैम्पस के पास टहल रहे थे, तभी झाड़ियों से अचानक शावक ने हमला कर दिया। झपट्टे में छात्र के पैर में नाखून लग गए और करीब एक इंच का घाव हुआ। शोर मचाने और दोस्तों के खींचने से टाइगर जंगल में चला गया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बाघिन शावकों का मूवमेंट और सुरक्षा इंतजाम
कलियासोत और केरवा के जंगल में टाइगर शावकों की गतिविधियाँ लगातार देखी जा रही हैं। पहले भी कई बार ये सड़कों पर देखे गए हैं। कोलार रोड स्थित भोज यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास भी बाघ का मूवमेंट रिकॉर्ड किया गया था। वन अधिकारियों ने बताया कि अगर हमला वयस्क टाइगर का होता, तो परिणाम और गंभीर हो सकते थे। ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं और आसपास सर्चिंग जारी है।
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि लाइव अपडेट्स, वीडियो और खास रिपोर्ट्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तुरंत पाइए।
हर जरूरी जानकारी अब आपके मोबाइल पर।
👉 जुड़ें हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से –
🔴 व्हाट्सप्प चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक : https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/dainikjagranmp.cg/
🔴 यूट्यूब : https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक—
आज ही जुड़िए!