- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- दिग्वेश राठी पर IPL 2025 में बैन, अभिषेक शर्मा के साथ झगड़े के कारण एक मैच से रहेंगे बाहर
दिग्वेश राठी पर IPL 2025 में बैन, अभिषेक शर्मा के साथ झगड़े के कारण एक मैच से रहेंगे बाहर
Sports Desk

IPL 2025 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी को सस्पेंशन का सामना करना पड़ा है। यह सजा उनकी हालिया लड़ाई के चलते आई है, जो 19 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान हुई थी।
विवाद की पूरी कहानी
मैच के दौरान जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया, तो उन्होंने अपनी खास नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए शर्मा को मैदान से बाहर जाने का संकेत दिया। इस पर अभिषेक शर्मा भड़क उठे और दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी और बहस हो गई। मैदान पर तेजी से बढ़ते विवाद को देखकर अंपायरों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने सुलह करने की बात कही, लेकिन आईपीएल के नियमों के अनुसार यह घटना गंभीर मानी गई।
IPL की सख्त कार्रवाई
IPL ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह तीसरी बार है जब दिग्वेश राठी इस सीजन में लेवल 1 के नियमों का उल्लंघन कर दोषी पाए गए हैं। लगातार तीन बार दोषी पाए जाने के कारण उनके खाते में 5 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं, जिसके चलते उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।
राठी ने पहले 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ और फिर 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी लेवल 1 के उल्लंघन किए थे। अब 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नहीं खेल पाएंगे।
अभिषेक शर्मा की भी हुई सजा
जहां दिग्वेश राठी पर बैन लगा है, वहीं अभिषेक शर्मा की गलती के लिए उनकी मैच फीस में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है।