- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद में, 17 मई से फिर शुरू होगी लीग
IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद में, 17 मई से फिर शुरू होगी लीग
Sports

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही क्वालीफायर-2 की मेजबानी भी अहमदाबाद को मिली है
जो 1 जून को होगा। आईपीएल के प्लेऑफ वेन्यू को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अब तस्वीर साफ कर दी है, जबकि इससे पहले केवल लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया था।
क्यों अहमदाबाद को मिली मेजबानी?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद को वेन्यू चुने जाने का प्रमुख कारण मौसम की स्थिरता है। जून की शुरुआत में गुजरात में बारिश की संभावना बेहद कम होती है। यही वजह रही कि BCCI ने फाइनल और प्लेऑफ जैसे अहम मुकाबले यहां कराने का निर्णय लिया। दरअसल, बोर्ड मानसून की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद ही वेन्यू तय करना चाह रहा था।
5 दिन पहले पाकिस्तान तनाव के चलते टूर्नामेंट रोका गया था
BCCI को 9 मई को IPL को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा था, जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते देश में युद्ध जैसे हालात बन गए थे। ऐसे में बोर्ड ने कहा था कि इस स्थिति में देश में क्रिकेट टूर्नामेंट कराना उचित नहीं है।
अब 17 मई से फिर शुरू होगा IPL
टूर्नामेंट की रीस्टार्ट डेट 17 मई रखी गई है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में RCB और KKR के बीच खेला जाएगा। इसके बाद जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बचे हुए मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। 27 मई को लीग स्टेज समाप्त होगा।
डबल हेडर और बदला गया स्थान
बीच में स्थगित हुए पंजाब बनाम दिल्ली का मैच, जो 8 मई को धर्मशाला में होना था, अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। 18 और 25 मई को दो-दो मुकाबले यानी डबल हेडर होंगे।
मई में ही क्यों कराए जा रहे बाकी मैच?
BCCI ने IPL को मई में ही पूरा कराने का निर्णय लिया, क्योंकि यह विंडो क्रिकेट कैलेंडर में खाली रहती है। जून से अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताएं शुरू हो जाती हैं — 11 जून से WTC फाइनल और 20 जून से इंग्लैंड दौरा। अन्य टीमों की सीरीज भी जुलाई-अगस्त तक निर्धारित हैं। अगर IPL को इस दौरान नहीं निपटाया जाता, तो अगला मौका सितंबर में ही मिलता।