- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल CCS की अहम बैठक: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल CCS की अहम बैठक: आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा
Jagran Desk

भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद, बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रमुख खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति पर चर्चा
इस बैठक में हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, प्रगति और भविष्य की दिशा पर विचार किया जाएगा। साथ ही सीमा पर सुरक्षा हालात, खुफिया सूचनाएं और सेना व अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर भी मंथन होगा।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों का सफाया
सरकारी सूत्रों के अनुसार, 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारतीय सेना की इस सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और ड्रोन हमलों का सहारा लेने लगा, लेकिन भारत ने सभी ड्रोन को समय रहते मार गिराया।
पाकिस्तानी एयरबेस पर जवाबी वार, फिर सीजफायर
भारत की ओर से पाकिस्तान के एक एयरबेस को भी सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया, जिसके बाद पाकिस्तान ने अमेरिका के पास गुहार लगाई और अंततः भारत के डीजीएमओ से संपर्क कर सीजफायर की मांग की। फिलहाल दोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की घोषणा की है और हालात सामान्य हैं, लेकिन भारत का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है।
पीएम ने जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “अब भारत आतंक का जवाब अपने समय, अपनी रणनीति और अपनी शर्तों पर देगा। पाकिस्तान को दी गई चोट वह हमेशा याद रखेगा।”