- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- महाकालेश्वर दरबार पहुंचे छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, की पूजा-अर्चना और की पीएम मोदी की सराहन...
महाकालेश्वर दरबार पहुंचे छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, की पूजा-अर्चना और की पीएम मोदी की सराहना
Ujjain, MP

छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने नंदी मंडप से ध्यान लगाकर भगवान महाकाल के गर्भगृह के दर्शन किए और परंपरागत विधि से विधिपूर्वक पूजन-अर्चन संपन्न किया।
मंत्री कश्यप ने दर्शन के उपरांत मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने उज्जैन और महाकाल मंदिर के व्यापक विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "बाबा महाकाल के दर्शन अपने आप में एक दिव्य अनुभव है। यह स्थान न केवल आस्था का केंद्र है बल्कि भारत की सनातन संस्कृति की जीवंत पहचान भी है। महाकाल लोक का विकास अत्यंत सराहनीय है और इसके लिए मैं एमपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाने में जिस प्रकार से केंद्र सरकार कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। महाकाल लोक की भव्यता और उज्जैन का कायाकल्प इस बात का प्रमाण है कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त किया जा रहा है।
मंत्री केदार कश्यप ने पूजा के दौरान छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की।