- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- IPL 2025: आज PBKS बनाम DC का टकराव, पाकिस्तानी ड्रोन अलर्ट के कारण रोका गया था पिछला मैच
IPL 2025: आज PBKS बनाम DC का टकराव, पाकिस्तानी ड्रोन अलर्ट के कारण रोका गया था पिछला मैच
Sports
.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक दौर में आज एक अहम मुकाबला होने जा रहा है। प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।
क्यों है यह मैच खास?
यह मैच IPL 2025 के 66वें मुकाबले के रूप में खेला जाएगा। हालांकि, यह वही मुकाबला है जिसे 8 मई को धर्मशाला में शुरू किया गया था, लेकिन अचानक आई सुरक्षा आपातकाल की वजह से बीच में ही रोक देना पड़ा था।
क्या हुआ था 8 मई को?
धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन पर 1 विकेट के नुकसान पर खेल रही थी। तभी अचानक ब्लैकआउट हुआ और सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली। तत्पश्चात, सुरक्षा के लिहाज़ से पूरे आयोजन को बीच में स्थगित कर दिया गया था।
BCCI ने हाल ही में इस मैच के लिए नई तारीख और नया स्थान घोषित किया। इसके तहत आज का मुकाबला जयपुर में पूरी तरह नई शुरुआत से खेला जाएगा, यानी पुराना स्कोर मान्य नहीं होगा।
टीमों की स्थिति
-
पंजाब किंग्स (PBKS):
अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में पंजाब ने 17 अंक अर्जित किए हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम की नजर आज के मुकाबले को जीतकर क्वालिफायर-1 में सीधी एंट्री पर है। -
दिल्ली कैपिटल्स (DC):
दिल्ली 13 मैचों में 13 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान पर उतरने जा रही है।
मुकाबले की अहम जानकारियां:
-
मुकाबला: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
-
स्थान: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
-
तारीख: 24 मई 2025
-
टॉस का समय: शाम 7:00 बजे
-
मैच की शुरुआत: शाम 7:30 बजे