- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ‘ट्रंप अकाउंट’ योजना: अमेरिका में जन्म लेने पर बच्चों को मिलेंगे ₹85,000, जानिए पात्रता और फायदे
‘ट्रंप अकाउंट’ योजना: अमेरिका में जन्म लेने पर बच्चों को मिलेंगे ₹85,000, जानिए पात्रता और फायदे
Business News

अमेरिका सरकार ने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई आर्थिक योजना की शुरुआत की है, जिसे ‘ट्रंप अकाउंट’ नाम दिया गया है।
इस योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 1 जनवरी 2029 के बीच अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को $1,000 (लगभग ₹85,000) की शुरुआती राशि सरकार द्वारा उनके नाम से एक विशेष खाते में जमा की जाएगी।
पहले इसे ‘MAGA अकाउंट’ कहा जाता था, जिसे अब 'Trump Account' का नाम दिया गया है। यह खाता अमेरिका के वेल्थ क्रिएशन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से जोड़ते हुए नया रूप दिया गया है।
ट्रंप अकाउंट में क्या खास है?
-
इस योजना के तहत खाता अमेरिकी ट्रेजरी द्वारा खोला और फंड किया जाएगा।
-
यह अकाउंट पूरी तरह टैक्स-फ्री रहेगा, यानी जमा राशि पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा।
-
हालांकि, निकासी करते समय टैक्स देना होगा, वह भी कम दर पर।
-
इस योजना के अंतर्गत बच्चों के माता-पिता और अन्य लोग हर साल $5,000 तक जमा कर सकते हैं।
कौन कर सकता है उपयोग?
-
इस योजना के पात्र वही बच्चे होंगे जो 1 जनवरी 2025 से 1 जनवरी 2029 के बीच अमेरिका में पैदा होंगे।
-
पात्रता के लिए बच्चे और माता-पिता दोनों के पास सोशल सिक्योरिटी नंबर होना अनिवार्य है।
पैसे का इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे?
-
बच्चे 18 साल की उम्र में खाते से 50% राशि निकाल सकते हैं।
-
25 से 30 साल की उम्र के बीच वे पूरी राशि निकाल सकते हैं, लेकिन केवल शिक्षा, घर खरीदने या नया व्यवसाय शुरू करने जैसे कार्यों में ही इस धन का उपयोग किया जा सकता है।
-
30 साल की उम्र के बाद वे इस पैसे को किसी भी उद्देश्य से खर्च कर सकते हैं।
राजनीतिक नजरिया
इस बिल को हाउस रिपब्लिकन ने पास कर दिया है, लेकिन अमेरिकी सीनेट में इसे लेकर बहस और विरोध की संभावना है। हालांकि समर्थक इसे लंबी अवधि की वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाला कदम मान रहे हैं।