- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- प्लेऑफ से पहले RCB को मिला नया मैच विनर, विरोधियों की मुश्किलें बढ़ीं
प्लेऑफ से पहले RCB को मिला नया मैच विनर, विरोधियों की मुश्किलें बढ़ीं
Sports Desk

IPL 2025 में धमाकेदार वापसी कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को प्लेऑफ में एक जबरदस्त मजबूती मिली है। टीम में शामिल हुआ है ऐसा खिलाड़ी जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन से उन्हें "खून के आंसू" रुला दिए थे। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट की, जिन्हें RCB ने 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।
RCB को मिला नया तूफानी बल्लेबाज
RCB ने टिम साइफर्ट को इंग्लैंड के जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा है, जो अब राष्ट्रीय कर्तव्यों के चलते अपने देश लौट चुके हैं। टिम साइफर्ट प्लेऑफ से पहले RCB में जुड़ने वाले दूसरे नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम से जोड़ा गया था।
क्यों कहा जाता है साइफर्ट को ‘पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाला’?
मार्च 2025 में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई थी। उस सीरीज में टिम साइफर्ट का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए बुरा सपना बन गया। उन्होंने:
-
249 रन बनाए (सबसे ज्यादा)
-
औसत रहा 62+
-
स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा
-
22 छक्के और 20 चौके लगाए
उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नज़र आए और न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा जमाया।
साइफर्ट का ग्लोबल T20 अनुभव
टिम साइफर्ट के पास दुनियाभर की टी20 लीग्स का गहरा अनुभव है:
-
IPL में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेल चुके हैं
-
PSL, ILT20, CPL, BBL, LPL और T20 ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं
-
अब RCB के साथ IPL में तीसरी टीम से जुड़ने जा रहे हैं
कब जुड़ेंगे RCB से?
RCB की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, टिम साइफर्ट 24 मई तक टीम से जुड़ जाएंगे, जिससे प्लेऑफ मुकाबलों में उनका धमाका देखे जाने की पूरी संभावना है।