- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार भी सेमीफाइनल मैच नहीं हारी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार भी सेमीफाइनल मैच नहीं हारी टीम इंडिया
Sports Desk

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेलने वाला है. उसका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के इतिहास का परिणाम जातने हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है. इन टीमों में मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महा मुकाबला होगा, जिसको जीतकर एक टीम फाइनल में जगह बना लेगी. इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद टीम इंडिया की ज्यादा लग रही है. क्योंकि भारतीय टीम का हासिल फॉर्म अच्छा है और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बगैर खेल रही हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल्स में रहा है भारत का दबदबा
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक भी बार सेमीफाइनल में मैच नहीं हार है. इस टूर्नामेंट का नाम 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया है. इसके बाद से टीम इंडिया 3 बार सेमीफाइनल फाइनल मैच खेले और तीनों बार उसने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई. उससे पहले इस टूर्नामेंट को अन्य नामों से जाना जाता था.
हालंकि 1998 में इस टूर्नामेंट का नाम विल्स इंटरनेशनल कप था. उस समय टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट हरा दिया था. इसके बाद साल 2000 में इस टूर्नामेंट का नाम नॉकआउट टूर्नामेंट था, जहां भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 95 रनों से हराया. इसके बाद 2002 से इस टूर्नामेंट का नाम चैंपियंस ट्रॉफी पड़ा भारत सेमीफाइनल में कभी नहीं हरा है.
छठी बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने पांच बार सेमीफाइनल खेला है, उसे 1 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 बार जीत नसीब हुई है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया छठी बार इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही है. अब उसके बाद इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के परिणाम:
- वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हार (1998; ढाका)
- दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से हराया (2000; नैरोबी)
- दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से हराया (2002; कोलंबो)
- श्रीलंका को 8 विकेट से हराया (2013; कार्डिफ़)
- बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया (2017; बर्मिंघम)