- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ कोर्ट परिसर में हंगामा: सास को चप्पल से पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, बहू और परिजनों पर केस दर्ज
टीकमगढ़ कोर्ट परिसर में हंगामा: सास को चप्पल से पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, बहू और परिजनों पर केस दर्ज
Tikamgarh, MP

दहेज प्रताड़ना मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को जिला कोर्ट परिसर उस समय अखाड़ा बन गया जब पेशी के बाद बाहर निकलते ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
घटना में महिलाओं ने एक-दूसरे पर चप्पल बरसाई, बाल पकड़कर घसीटा और जमकर गाली-गलौज की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना में उत्तरप्रदेश के महरौनी निवासी भागवती अहिरवार ने आरोप लगाया कि टीकमगढ़ की ढोंगा कॉलोनी निवासी बहू अंजू और उसके मायके वालों ने कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही उनके और बेटे अभिषेक पर हमला कर दिया। भागवती के अनुसार मारपीट के दौरान उनका सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली भी छीन ली गई।
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक की शादी एक वर्ष पूर्व अंजू से हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्तों में खटास आ गई। चार महीने पहले अंजू के परिवार ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था, जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्ष बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे।
कोर्ट से बाहर निकलते समय अंजू, उसके पिता धनीराम अहिरवार, मां मैदा बाई और भाई नितिन ने अभिषेक और उसकी मां भागवती से विवाद कर लिया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने जानकारी दी कि भागवती अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने धनीराम अहिरवार, नितिन, अंजू और मैदा बाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने और शांति भंग करने का केस भी दर्ज किया गया है।