- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का आक्रोश: कोरबा में हाईवे जाम कर किया आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन...
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का आक्रोश: कोरबा में हाईवे जाम कर किया आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन
Korba, CG

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को कोरबा में आर्थिक नाकेबंदी कर जोरदार विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर जेजरा बायपास चौक को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पूर्णतः राजनीतिक प्रेरणा से की गई है और यह विपक्ष की आवाज को दबाने का सुनियोजित प्रयास है। प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया और कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। वहीं कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को ‘दुखद और अलोकतांत्रिक’ बताया।
पूर्व विधायक मोहितराम केरकेटा ने कहा, “चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया, यह एक गहरा राजनीतिक षड्यंत्र है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।” प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चला। इस दौरान मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई, जबकि आम नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए सवारी वाहनों को निकासी दी गई।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन केवल कोरबा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में पार्टी ने सड़कों पर उतरकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ एकजुटता दिखाई।