- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ढाबे के चाकू से की पत्नी की हत्या: गुमशुदगी दिखाकर पुलिस को गुमराह करता रहा पति
ढाबे के चाकू से की पत्नी की हत्या: गुमशुदगी दिखाकर पुलिस को गुमराह करता रहा पति
Indore, MP
2.jpg)
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
खास बात यह रही कि आरोपी ने हत्या उसी चाकू से की, जिससे वह रोज ढाबे पर सब्जी काटा करता था। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई ज्यादा देर छिप नहीं सकी।
पूरा मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां सुखलिया इलाके में रहने वाले आरोपी प्रदीप ने अपनी पत्नी दीपा देवड़ा की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एडीसीपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दीपा कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। बाद में बहन के समझाने पर वह घर लौटी, लेकिन यह वापसी उसकी जिंदगी का आखिरी फैसला साबित हुई।
दीपा के लापता होने की सूचना मिलने पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई उसके पति प्रदीप पर जाकर टिक गई। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं।