- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में लहराया तिरंगा, +85 किलोग्राम वर्ग में जीता सिल्वर मेडल, शहीदों को कि...
श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में लहराया तिरंगा, +85 किलोग्राम वर्ग में जीता सिल्वर मेडल, शहीदों को किया समर्पित
Raipur, cg

भारत के पैरा-आर्म रेसलिंग के चमकते सितारे श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 में +85 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्विट्जरलैंड के इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में श्रीमंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया के लुका ड्राकन को हराया। इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत का मान बढ़ाया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने मेडल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया।
श्रीमंत का प्रेरणादायक सफर:
भिलाई के श्रीमंत झा का आर्म रेसलिंग में सफर प्रेरणादायक रहा है। श्रीमंत, जो वर्तमान में एशिया में पहले और दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं, अब तक 54 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक दिलाए हैं, जिससे उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है।
सशक्त खेल, सशक्त देश:
श्रीमंत झा ने अपनी जीत के बाद कहा, “यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। मैं हर एक मैच शहीद जवानों के सम्मान के लिए जीतता हूं। अब मेरा पूरा ध्यान आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर है और मैं भारत को फिर से गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा।”
सभी का समर्थन:
श्रीमंत की इस उपलब्धि पर पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्षा प्रीति झींज्ञानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, चेयरमैन बृज मोहन सिंह, सचिव श्रीकांत और कृष्ण साहू ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।