- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंदसौर में वैन कुएं में गिरी, 12 की मौत: बाइक से टकराई थी, बचाने गए ग्रामीण की भी मौत
मंदसौर में वैन कुएं में गिरी, 12 की मौत: बाइक से टकराई थी, बचाने गए ग्रामीण की भी मौत
Mandsaur

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। यह हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे में हुआ, जब एक ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। वैन में 14 लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र स्थित आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे का विवरण
हादसे में मृतकों की संख्या शुरू में 10 बताई गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 12 हो गई। इन 12 मृतकों में एक बाइक सवार और कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरने वाले मनोहर सिंह नामक ग्रामीण भी शामिल हैं। मनोहर सिंह ने वैन के घायलों को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुएं में उतरते वक्त जहरीली गैस से उसकी भी मौत हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलने के बाद SDERF (State Disaster Emergency Response Force) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर मृतकों को बाहर निकाला। क्रेन की मदद से वैन को भी कुएं से बाहर निकाला गया।
कुएं में अब भी 8 से 10 फीट पानी बचा है, जिसे मोटर के जरिए बाहर निकाला जा रहा है। कुआं खाली होने के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि अब भी कोई शव कुएं में है या नहीं।
घायलों का इलाज
हादसे में घायलों में एक 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाइक सवार की पहचान
हादसे में मारे गए बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के तौर पर हुई है।
यह घटना रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुई, जब वैन अपने यात्रियों के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी।