- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी घायल
खंडवा में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी घायल
Khandwa, MP
.jpg)
जिले के बड़वाह स्थित नर्मदा पुल पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा बाइक को टक्कर मारने से हुआ, जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा।
गांव लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक मोहन (35 वर्ष) अपनी पत्नी ज्योति बाई (30 वर्ष), बेटे अनय (8 वर्ष) और बेटी सिवन्या (12 वर्ष) के साथ बाइक से अपने गांव मोरघड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान सनावद से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नर्मदा पुल पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही दो की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहन और उनके बेटे अनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी ज्योति और बेटी सिवन्या को मामूली चोटें आई हैं। दोनों का उपचार बड़वाह सिविल अस्पताल में चल रहा है। हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।
ट्रैक्टर गिरा पुल से नीचे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रैक्टर भी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन ने लिया जायजा
एसडीओपी अर्चना रावत और तहसीलदार शिवराम कनासे ने सिविल अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।