- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एएसआई प्रमोद की आत्महत्या से हड़कंप: वीडियो में लगाए चौंकाने वाले आरोप, दो टीआई, ड्राइवर और रेत माफि...
एएसआई प्रमोद की आत्महत्या से हड़कंप: वीडियो में लगाए चौंकाने वाले आरोप, दो टीआई, ड्राइवर और रेत माफिया पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Datia, MP

थाना परिसर में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर ने पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। गोदन थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन (55) ने सोमवार रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी।
लेकिन मामला तब गंभीर हुआ जब उनके आत्महत्या से पहले बनाए गए तीन वीडियो सामने आए, जिनमें उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस के ही वरिष्ठ अधिकारियों और एक रेत माफिया पर मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में क्या बोले एएसआई प्रमोद?
तीन वीडियो में प्रमोद पावन ने थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, थरेट टीआई अनफासुल हसन, गोदन थाने के ड्राइवर रूपनारायण यादव, और रेत माफिया बबलू यादव का नाम लेते हुए कहा कि इन चारों ने उन्हें कई दिनों से प्रताड़ित किया। प्रमोद का कहना था कि एक अवैध रेत ट्रैक्टर को जब उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने उसे छुड़ा दिया और तभी से उन्हें निशाने पर लिया गया।
"जातिसूचक गालियां दी, धमकी मिली कि ट्रैक्टर से कुचलवा दूंगा"
प्रमोद के अनुसार, न सिर्फ उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया, बल्कि बबलू यादव की ओर से धमकी मिली कि "ट्रैक्टर से कुचलवा दूंगा।" प्रमोद ने यह भी आरोप लगाया कि थाने में चल रहे जुए और अवैध वसूली में वह शामिल नहीं थे, इसलिए उन्हें लगातार टारगेट किया गया।
छुट्टी नहीं दी, SP से मिलने नहीं दिया
प्रमोद पावन ने कहा कि उन्हें कई दिनों से SP से मिलने तक नहीं दिया जा रहा था, और मानसिक दबाव इतना बढ़ गया था कि वो खाने-पीने की हालत में नहीं थे। एक वीडियो में उन्होंने साफ कहा:
"आज एक आदमी का अंत होगा... इसके जिम्मेदार टीआई भदौरिया और ड्राइवर रूपनारायण होंगे।"
अवैध रेत और जुए के जाल की पोल खोली
वीडियो में प्रमोद ने थाना क्षेत्र में जुआ और अवैध रेत कारोबार की पूरी श्रृंखला का खुलासा किया। उन्होंने कई स्थानीय लोगों के नाम लेकर कहा कि यह सब ड्राइवर और टीआई की मिलीभगत से चल रहा है, और पुलिस बल को अंदरूनी स्तर पर इनसे जोड़ने की साजिशें भी की जा रही हैं।