- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 11,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ लौटे CM मोहन यादव: दुबई-स्पेन दौरे से मिला नया विश्वास, जल्द श...
11,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के साथ लौटे CM मोहन यादव: दुबई-स्पेन दौरे से मिला नया विश्वास, जल्द शुरू होगी भोपाल-दुबई सीधी फ्लाइट
Bhopal, MP
1.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपनी दुबई और स्पेन की सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद भोपाल लौटे। स्टेट हैंगर पर भव्य स्वागत के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से 11,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
साथ ही भोपाल से दुबई के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की संभावनाएं भी मजबूत हुई हैं।
दुबई में निवेश और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ का उत्साह
मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई में उन्हें 5,701 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले।
-
उन्होंने दुबई में 22 अरब देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत की, जिसमें पर्यटन, उद्योग, एयर कनेक्टिविटी और स्पिरिचुअल टूरिज्म जैसे विषयों पर सहमति बनी।
-
दुबई के इस्कॉन मंदिर का दौरा भी किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं।
‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति रही, जिसकी मांग इतनी थी कि रजिस्ट्रेशन रोकना पड़ा।
भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द
सीएम यादव ने बताया कि अमीरात एयरलाइंस ने भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की इच्छा जताई है।
-
राज्य की एविएशन नीति के तहत सरकार प्रति उड़ान 15 लाख रुपये तक की सहायता देगी।
-
इससे मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश और टूरिज्म के लिए और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
स्पेन से निवेश और फिल्म निर्माण के संकेत
स्पेन यात्रा के दौरान भी कई सकारात्मक कदम सामने आए:
-
स्पेन के फिल्म डायरेक्टर्स एमपी में शूटिंग करने के इच्छुक हैं।
-
स्पेन के उद्योगपतियों और एमपी के व्यापारियों के बीच संवाद कराया गया।
-
कपास उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए स्पेन के साथ योजना पर काम हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेन भारत की अर्थव्यवस्था में छठा सबसे बड़ा भागीदार है और उसकी संस्कृति भारत से काफी मेल खाती है।
CM का विजन: MP को बनाना ग्लोबल निवेश का हब
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक शिष्टाचार यात्रा नहीं थी, बल्कि यह मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश के मानचित्र पर लाने की दिशा में ठोस पहल थी।
-
इससे पहले राज्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया था।
-
अगला फोकस होगा निवेश प्रस्तावों को ज़मीन पर उतारना और ग्लोबल साझेदारी को सशक्त बनाना।