- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दुबई में सीएम मोहन यादव का सनातन प्रेम: अबू धाबी के भव्य मंदिर में किए दर्शन, दिव्यता और संस्कृति की...
दुबई में सीएम मोहन यादव का सनातन प्रेम: अबू धाबी के भव्य मंदिर में किए दर्शन, दिव्यता और संस्कृति की सराहना
Bhopal, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से की है।
इस दौरे के दौरान उन्होंने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर BAPS स्वामीनारायण मंदिर में जाकर दर्शन किए और भगवान से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
भारतीय संस्कृति का दिव्य प्रतीक बताया मंदिर को
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां की दिव्यता, भव्य स्थापत्य कला और आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर सनातन संस्कृति की वैश्विक पहचान का प्रतीक है और भारतीय संस्कृति के शांतिपूर्ण प्रसार का अद्भुत उदाहरण भी।
‘जगत मंगल’ की कामना की
डॉ. मोहन यादव ने मंदिर में विधिवत पूजन कर जगत के मंगल, वैश्विक शांति और कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंदिर केवल श्रद्धा के केंद्र नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, कला और अध्यात्म का विश्व के समक्ष जीवंत चित्रण हैं।
विदेश में बसी भारतीय आत्मा से जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने UAE प्रवास के दौरान भारतीय मूल के उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की, जिनके साथ उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर संवाद किया। उनके दौरे की शुरुआत IIBN (Indian International Business Network) के प्रतिनिधियों से मुलाकात से हुई थी।