- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मनावर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
मनावर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
Manawar, MP

कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी बुधवार को मनावर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
गांधी चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने की अपील की।
भाजपा पर लगाए आरोप
जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में मताधिकार सर्वोच्च है, लेकिन भाजपा सत्ता के बल पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेगी।
ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से स्वागत
मनावर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और पुष्पवर्षा कर जोशी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में धार जिले की सभी तहसीलों से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी।
कार्यकर्ता बैठक और जनसंपर्क
नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि जोशी धरमपुरी में होने वाली बैठक के लिए मनावर, बाकानेर और टवलाई से होकर निकले। इस दौरान विभिन्न कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, विधायक मीडिया प्रभारी राजू देवड़ा और नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी जाट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V