- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बारिश में डूबी आस्था: पीतांबरा पीठ में कमर तक भरा पानी, श्रद्धालु परेशान
बारिश में डूबी आस्था: पीतांबरा पीठ में कमर तक भरा पानी, श्रद्धालु परेशान
दतिया, मध्यप्रदेश।

लगातार बारिश के चलते शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ मंदिर इन दिनों जलसंकट का सामना कर रहा है। कमर तक भरे पानी के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने को मजबूर हैं।
हरिद्रा कुंड सहित मंदिर परिसर पूरी तरह जलमग्न है, जिससे उत्तर द्वार से प्रवेश असंभव हो गया है और मुख्य प्रवेश द्वार तक भी पानी भर गया है।
श्रद्धालु कीचड़ और जलभराव से जूझते हुए पूजा-पाठ कर रहे हैं, जिससे तीर्थस्थल पर आस्था तो है, पर व्यवस्था का अभाव साफ दिख रहा है।
नगर पालिका पर उठे सवाल
मंदिर समिति के प्रबंधक मनोज मुदगिल ने बताया कि अपनी ओर से मोटर लगाकर पानी निकासी की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार बारिश के कारण प्रयास असफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका को कई बार पत्र भेजकर अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय प्रशासन की इस लापरवाही ने न केवल श्रद्धालुओं को संकट में डाला है, बल्कि पवित्र स्थल की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रद्धालुओं की मांगें:
-
जलभराव की तत्काल निकासी के लिए मोटर पंप लगाए जाएं
-
स्थायी ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाए
-
मंदिर क्षेत्र में साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए
पीतांबरा पीठ, जो वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है, आज प्रशासन की निष्क्रियता और बारिश के कहर से परेशान है। यह वक्त है जब आस्था की रक्षा के लिए प्रशासन को सक्रिय और संवेदनशील होने की ज़रूरत है।