- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दो बाघ का वन विभाग ने किया रेस्क्यूः कई दिनों से भोजपुर मंदिर के पास था मूवमेंट, लोगों ने ली राहत की...
दो बाघ का वन विभाग ने किया रेस्क्यूः कई दिनों से भोजपुर मंदिर के पास था मूवमेंट, लोगों ने ली राहत की सांस
Raisen, MP

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोजपुर (Bhojpur) में बीते कुछ दिनों से बाघ का मूवमेंट (Tiger Movement) देखने को मिल रहा है। जिसमें एक नहीं बल्कि दो बाघ के आतंक (Terror of Two Tigers) से ग्रामीणों में दहशत (Panic Among Villagers) का माहौल है। लेकिन अब उनके लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमें भोजपुर मंदिर के पास घूम रहे दोनों टाइगरों का वन विभाग ने रेस्क्यू किया।
दरअसल, भोजपुर मंदिर के पास घूम रहे दो बाघों को वन विभाग ने आज रेस्क्यू कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन 24 घंटे के अंतर पूरा किया गया। बताया जा रहा है कि, डीएफओ सहित पूरी टीम ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। पिछले एक महीने से भोजपुर के आसपास के विभिन्न इलाकों में बाघों के मूवमेंट की शिकायत मिल रही थी। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था।
इतना ही नहीं किसान अपनी फसलों को काटने के लिए भी बाहर जाने से डर रहे थे। इस दोनों बाघों को भाई बताया जा रहा है। जो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय बाघ हैं। रेस्क्यू के बाद दोनों बाघों को सुरक्षित रूप से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया है।