- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरफोर्स और फाइटर प्लेन सतर्क, सभी फ्लाइट्स रद्द
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरफोर्स और फाइटर प्लेन सतर्क, सभी फ्लाइट्स रद्द
Gwalior
.jpg)
पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स स्टेशन और राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वायुसेना के लड़ाकू विमान पूरी तरह मुस्तैद हैं और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, वायुसेना के सभी बेस को रेड अलर्ट पर रखा गया है। ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से सटे इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों की उड़ानें फिलहाल स्थगित हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ग्वालियर सहित प्रदेश के पांच जिलों में आज मॉक ड्रिल भी प्रस्तावित है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम और सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा किए गए हमले के बाद देश के विभिन्न एयरफोर्स बेस पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की सीधी निगरानी बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।