- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से 4 कांवड़ियों की मौत, तीन एक ही परिवार के थे
ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से 4 कांवड़ियों की मौत, तीन एक ही परिवार के थे
Gwalior, MP
1.jpg)
ग्वालियर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बीती रात एक तेज़ रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि चार कांवड़ियों की जान चली गई, जिनमें तीन एक ही परिवार से थे। यह हादसा शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात लगभग 1 बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक, कार का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को रौंदते हुए खाई में जा गिरा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
चार की मौत, दो घायल
हादसे में पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और धर्मेंद्र उर्फ छोटू की जान चली गई। सभी सिमरिया गांव के रहने वाले थे और कांवड़ लेकर शिव जलाभिषेक के लिए लौट रहे थे। दो अन्य घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कंपू, झांसी रोड, जनकगंज व माधौगंज थानों की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए खाई में गिरे घायलों और शवों को बाहर निकाला और जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
सीएसपी हीना खान के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज़ रफ्तार और टायर फटना रहा। हादसे के बाद कार खाली मिली। कार सवारों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
जल भरकर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, बंजारों का पूरा (सिमरिया पंचायत) से 13 कांवड़िए दो दिन पहले जल लेने निकले थे। भदावना के शिव मंदिर से जल भरकर वे अपने गांव लौट रहे थे, जहां उन्हें बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था।