- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज: 30 जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, 16 मई तक जारी रहेगा
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज: 30 जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, 16 मई तक जारी रहेगा असर
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश में गर्मी और बरसात की आंख-मिचौली जारी है।
मई महीने के मध्य में जहां एक ओर तेज धूप और उमस से जनजीवन प्रभावित है, वहीं दोपहर बाद आसमान में काले बादल मंडराने लगते हैं और कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 30 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जो 16 मई तक प्रभावी रहेगा।
इन इलाकों में जारी हुआ मौसम अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा और राजगढ़ जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश से मिली राहत, पर गर्मी का असर कायम
मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली। भोपाल में दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बड़े तालाब में ऊंची लहरें उठती रहीं। धार, रतलाम और बालाघाट के मलाजखंड क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई। हालांकि कई इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया।
खजुराहो सबसे गर्म शहर रहा जहां पारा 42.4 डिग्री तक पहुंच गया। नौगांव में 42, सतना में 41.8, रीवा में 41.2, उमरिया में 41.1, टीकमगढ़ में 41, सीधी में 40.8, नरसिंहपुर में 40.4, गुना में 40.2 और मंडला में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
15 जून तक पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग की मानें तो इस साल प्रदेश में मानसून 15 जून के आसपास दस्तक दे सकता है। अंडमान-निकोबार क्षेत्र में मानसून की आमद हो चुकी है और यह क्रमशः आगे बढ़ रहा है। संभावना है कि बालाघाट, सिवनी, मंडला, बैतूल, बुरहानपुर जैसे दक्षिणी जिलों से होते हुए मानसून प्रदेश में प्रवेश करेगा और 10 दिनों के भीतर पूरे मध्य प्रदेश को अपने घेरे में ले लेगा।