- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में आकाशीय बिजली से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल – पेड़ के नीचे बैठे थे, मोबाइल चला रहे थे
रीवा में आकाशीय बिजली से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल – पेड़ के नीचे बैठे थे, मोबाइल चला रहे थे
Rewa, MP

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
यह घटना पनवार थाना क्षेत्र के मनकाडाढ़ गांव में उस समय घटी, जब तीनों युवक पेड़ के नीचे बैठकर अपने मोबाइल चला रहे थे।
तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरा बिजली का कहर
एडिशनल एसपी विवेक लाल के अनुसार, रूपेश कुमार कोल उर्फ पंकज, सुजीत कोल और जुबेर नामक युवक गुरुवार दोपहर गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तीनों मोबाइल में व्यस्त थे कि अचानक तेज चमक और तेज आवाज के साथ बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिर गई, जिसके नीचे वे बैठे थे।
हादसे में रूपेश और सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुबेर बुरी तरह झुलस गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को डभौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से उन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। डॉक्टरों ने रूपेश और सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबेर का इलाज जारी है।
परिजनों की पीड़ा – काश पेड़ के नीचे न बैठे होते
मृतक रूपेश के परिजन जितेंद्र कोल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि दो युवकों की जान जा चुकी है। परिजनों ने दुःख जताया कि “काश वे खुले स्थान पर होते, तो यह त्रासदी टल सकती थी।”
एक माह में दूसरी बड़ी बिजली गिरने की घटना
रीवा जिले में यह एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 30 मई को सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया था, जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। तब भी लोग आम के पेड़ के नीचे खड़े थे।
विशेषज्ञों की सलाह है कि बारिश या बादलों की तेज गर्जना के समय पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बिजली गिरने की संभावना को बढ़ा देता है।