- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वन मेला शुरू, 23 तक चलेगा...CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस
भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वन मेला शुरू, 23 तक चलेगा...CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस
BHOPAL, MP

50 वैद्य फ्री में कर रहे इलाज, जड़ी-बूटियों के स्टॉल भी लगे; रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में वन संपदा 31% के आसपास है। हमारी वन संस्कृति देश विदेश में स्थापित होने लगी है। तेंदुआ और बाघ को लेकर एमपी देश में पहले नंबर पर है। वनों में रहने वाले आदिवासी वन देवता है। हमारे आदिवासी भाईयों, वनवासी भाइयों के कारण वन संपदा बची है।
आपको बता दें कि वन मेला “लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण” पर आधारित है। वन मेला लघु वनोपज, औषधि पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने के लिये इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिये एक व्यापक मंच उपलब्ध कराएगा।
17 दिसंबर को आर्केस्ट्रा, 18 दिसंबर को लोक गीत एवं भजन गायिका मालिनी अवस्थी, 19 दिसंबर को हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, 20 दिसंबर को गायन (सोलो), आर्केस्ट्रा और सूफी बैंड, 21 दिसंबर को नृत्य (सोलो), आर्केस्ट्रा, 22 दिसंबर को फैंसी ड्रेस/सोलो एक्टिंग, “एक शाम वन विभाग के नाम” और 23 दिसंबर को समापन समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।