- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MP में कई सिस्टम सक्रिय, 18 से अधिक जिलों में बारिश के आसार – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP में कई सिस्टम सक्रिय, 18 से अधिक जिलों में बारिश के आसार – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश में इन दिनों बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।
बीते कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जहां प्रदेश का मौसम सुहावना बना दिया है, वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
कई सिस्टम एक साथ सक्रिय – अरब सागर से आ रही नमी का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय मध्य प्रदेश में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। खासतौर पर अरब सागर से आ रही नमी ने पूरे वातावरण में नमी बढ़ा दी है, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आई है। इसके चलते राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में भी यह क्रम बना रह सकता है।
इन जिलों में होगी बारिश – कुछ जगहों पर तेज आंधी की संभावना
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार आज जिन जिलों में बारिश की संभावना है, वे इस प्रकार हैं:
-
गरज-चमक के साथ बारिश: बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम
-
हल्की से मध्यम वर्षा: भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर
-
इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और बौछारें पड़ सकती हैं।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में बरसे बादल
पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, छतरपुर, मुरैना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास और रतलाम जिलों के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर तेज़ हवाएं और आंधी भी चलीं, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित रहा।