- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दतिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, पंडोखर धाम के पास हुआ हादसा
दतिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, पंडोखर धाम के पास हुआ हादसा
Datia, MP
.jpg)
पंडोखर धाम के पास मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में कबाड़ बीनने वाले एक अधेड़ की मौत हो गई। घायल को पहले भांडेर अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, रामनहर गांव निवासी नारायण दास जाटव (50) पुत्र रामसेवक जाटव कबाड़ बीनने का काम करता था। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे वह पंडोखर धाम के पास अपने काम में लगा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद मौके पर मौजूद धाम के कर्मचारियों ने तुरंत घायल को भांडेर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां शाम को उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी। बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विवाहित था और उसके बच्चे भी हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V