- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अहमदाबाद में छात्र की हत्या पर रतलाम में आक्रोश
अहमदाबाद में छात्र की हत्या पर रतलाम में आक्रोश
Ahmedabad, MP

अहमदाबाद में 14 वर्षीय सिंधी छात्र नयन संतानी की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को रतलाम में सिंधी समाज सड़कों पर उतरा।
पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन, साधु-संत और विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई।
कलेक्टर राजेश बाथम के समक्ष समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह घटना केवल अहमदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश के सिंधी समाज को झकझोरने वाली है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा शांतिप्रिय और सहिष्णु रहा है, लेकिन यह हत्या जघन्य अपराध है, जिस पर त्वरित न्याय मिलना आवश्यक है।
समाज की प्रमुख मांगें
-
आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सख्त सजा दी जाए।
-
आरोपियों के परिजनों पर भी कार्रवाई हो।
-
अवैध संपत्ति मिलने पर उसे ध्वस्त किया जाए।
-
संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द की जाए।
-
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर न्याय की आवाज़ बुलंद की। समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।