- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, चार की मौत; कई घर बह गए, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, चार की मौत; कई घर बह गए, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई
Jagran Desk

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार सुबह भद्रवाह इलाके में गुप्त गंगा मंदिर के पास बादल फटने से अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए।
पानी का तेज बहाव आने से 10 से अधिक घर बह गए और कई लोग प्रभावित हुए। पिछले 24 घंटे के भीतर डोडा जिले में चार लोगों की जान जा चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार, इनमें से दो लोगों की मौत मकान ढहने से हुई, जबकि बाकी दो की मौत अचानक आई बाढ़ में बहने से हो गई। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
इसी बीच, कटरा के पास वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आदिकुमारी के नजदीक भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। एहतियात के तौर पर श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अगले दो दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिनमें जम्मू-श्रीनगर और बटोटे-किश्तवाड़ हाइवे शामिल हैं, बंद हो चुके हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल फटने की घटना हुई थी। उस हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। उस दौरान मचैल माता यात्रा में शामिल श्रद्धालु, बसें, टेंट और लंगर बहाव की चपेट में आ गए थे।