- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अशोकनगर में लूट की वारदात: बदमाशों ने किसान को पीटा, 1.5 लाख नकद, जेवर और लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार
अशोकनगर में लूट की वारदात: बदमाशों ने किसान को पीटा, 1.5 लाख नकद, जेवर और लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार
Ashoknagar, MP
.jpg)
अशोकनगर जिले के कचनार थाना क्षेत्र के मैनाई गांव में सोमवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे चार बदमाश गोविंद राजपूत (46) के घर में घुस आए। उस समय गोविंद और उनकी पत्नी गहरी नींद में थे।
बदमाशों ने पहले गोविंद पर हमला किया। उनके सिर पर कट्टे की बट और डंडों से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी से चाबियां लेकर पूरे घर की तलाशी ली। घर से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने के जेवर और 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लूटकर आरोपी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि किसान दंपत्ति घर का दरवाजा लगाना भूल गए थे। इसी का फायदा उठाकर नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। वारदात के बाद बदमाशों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए।
कुछ देर बाद होश आने पर गोविंद ने रोशनदान से आवाज लगाकर पड़ोसियों को सूचना दी। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। गोविंद को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही कचनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।