- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- समाजसेवी बिसन दास शर्मा जी की 32वीं पुण्यतिथि पर शरबत वितरण, नौतपा की तपन में राहगीरों को मिलेगी राह...
समाजसेवी बिसन दास शर्मा जी की 32वीं पुण्यतिथि पर शरबत वितरण, नौतपा की तपन में राहगीरों को मिलेगी राहत
BHOPAL, MP

गर्मी के तीखे तेवर और नौतपा की शुरुआत के बीच, भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में एक सेवा भाव से भरा आयोजन देखने को मिलेगा।
समाजसेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले दिवंगत बिसन दास शर्मा जी की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार द्वारा ठंडे शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी 25 मई को प्रभात चौराहे, अशोका गार्डन में राहगीरों के लिए ठंडे शरबत की व्यवस्था की गई है। गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत देने की यह परंपरा शर्मा परिवार द्वारा वर्षों से निभाई जा रही है। बिसन दास शर्मा जी के सुपुत्र राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और उमेश शर्मा इस आयोजन को श्रद्धांजलि स्वरूप हर पुण्यतिथि पर आयोजित करते हैं।
सेवा की परंपरा बनी मिशाल
25 मई 1993 को ब्रह्मलीन हुए बिसन दास शर्मा जी को उनके सेवाभाव और सामाजिक योगदान के लिए आज भी श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है। उनका परिवार ‘सेवा ही सबसे बड़ा धर्म’ को मानते हुए हर वर्ष पुण्यतिथि पर जनहित के इस कार्य को करता आ रहा है।
इस आयोजन में गीत बंगला और सुनीता कंस्ट्रक्शन कंपनी भी विशेष सहयोग रहेगा। शर्मा परिवार का निवास 32, ओल्ड अशोका गार्डन, रायसेन रोड, भोपाल में है।
इस पुण्य अवसर पर स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा कार्य में भागीदार बनें और दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
सेवा की विरासत बनी प्रेरणा
हर वर्ष की तरह इस बार भी नौतपा के पहले दिन, भीषण गर्मी में राहत देने की इस परंपरा को शर्मा परिवार आगे बढ़ा रहा है। दिवंगत बिसन दास शर्मा जी के सुपुत्र — राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और उमेश शर्मा — अपने पिता की स्मृति को जनसेवा के रूप में जीवित रखे हुए हैं। उनका मानना है कि पुण्यतिथि केवल रस्म नहीं, सेवा का अवसर है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V