- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सरपंच व उनके पति पर लाठी-डंडों से हमला, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
सरपंच व उनके पति पर लाठी-डंडों से हमला, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
Rewa, MP

जिले के गंगेव ब्लॉक अंतर्गत मढ़ी खुर्द गांव में वर्तमान सरपंच और उनके पति पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। यह झगड़ा उस वक्त हुआ जब सरपंच पति ने गांव में बन रही आरसीसी सड़क को कथित रूप से नुकसान पहुंचा रहे कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मढ़ी खुर्द की सरपंच राजकुमारी साहू, उनके पति अनिल साहू और पुत्र शीवेन्द्र साहू पर लाठियों से हमला किया गया। मारपीट में सरपंच के भाई श्यामलाल साहू सहित उनके भतीजे नीलेश साहू, दिलीप साहू, प्रकाश साहू, मनीष साहू, अरुण साहू व अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु गंगेव अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें गंभीर स्थिति में संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण गांव में चल रहा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य था। सरपंच पति ने जब निर्माण स्थल को क्षतिग्रस्त कर रहे आरोपियों को रोका, तब मामला हिंसक हो गया और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में सरपंच और उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं।
फिलहाल गंगेव पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।