- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सागर: शादी से पहले युवक का शव खेत में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
सागर: शादी से पहले युवक का शव खेत में मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Sagar
.jpg)
मध्य प्रदेश के सागर जिले के ग्राम उजनेठी में शनिवार सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम डिलौना निवासी राजा लोधी के रूप में हुई है। राजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी दिन सुबह थाने में दर्ज कराई गई थी। सूचना मिलने के बाद बंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल से संदिग्ध परिस्थितियों में सेल्फास की गोलियां भी बरामद की हैं। परिजनों ने राजा लोधी की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि युवक की हत्या की गई है और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
हत्या के आरोप और पुलिस की कार्रवाई
मृतक के परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी शिखा सोनी, तहसीलदार महेंद्र चौहान, बंडा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर, बहरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, बिनैका थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा और बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर परिजनों ने जाम खोला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।