- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कंटेनर की टक्कर में घायल प्रधान आरक्षक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
कंटेनर की टक्कर में घायल प्रधान आरक्षक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Bhopal, MP
.jpg)
राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल का सोमवार देर रात निधन हो गया।
वे करीब 50 वर्ष के थे और भोपाल के संजीव नगर में निवास करते थे। हादसे के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
गोविंद पटेल को गंभीर चोटें सिर, सीने और बाएं पैर में आई थीं। उनका पोस्टमॉर्टम हमीदिया अस्पताल के शवगृह में कराया गया, जहां परिजनों के साथ-साथ पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
17 जुलाई की सुबह हुआ था दर्दनाक हादसा
यह दुखद घटना 17 जुलाई की सुबह करीब 3:15 बजे लांबाखेड़ा बायपास स्थित चौरसिया ढाबे के पास हुई थी। प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल अपनी बाइक पर गश्त कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि पटेल करीब 20 मीटर तक कंटेनर के साथ घिसटते चले गए।
ढाबे के कर्मचारी तत्काल मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कंटेनर चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। मौके पर मौजूद सहकर्मी एसआई नवीन कुमार ने उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
प्रधान आरक्षक की शहादत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम विदाई में विभागीय सहयोगियों और परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।