- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- NEET UG 2025 काउंसलिंग पर रोक: MCC ने चॉइस फिलिंग और लॉकिंग अस्थायी रूप से रोकी, जल्द जारी होगा नया
NEET UG 2025 काउंसलिंग पर रोक: MCC ने चॉइस फिलिंग और लॉकिंग अस्थायी रूप से रोकी, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
Jagran Desk

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
यह फैसला 5 अगस्त को लिया गया, जिसकी सूचना MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है। हालांकि, इस रोक के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
वेबसाइट पर जारी सूचना में लिखा गया है, "फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग और लॉकिंग को स्थगित किया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा।"
पहले राउंड की प्रक्रिया थी शुरू
NEET UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हुई थी। MCC ने रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 से 28 जुलाई तक खोली थी। चॉइस फिलिंग 22 से 28 जुलाई तक रात 11:55 बजे तक होनी थी, वहीं लॉकिंग प्रक्रिया 28 जुलाई को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक निर्धारित थी।
कौन ले सकता है हिस्सा?
NEET UG 2025 परीक्षा में सफल हुए छात्र MCC की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग निम्नलिखित कोटाओं के लिए आयोजित की जा रही है:
-
15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
-
AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और ESIC में 100% सीटें
-
AFMC और ESIC के बीमित व्यक्ति कोटा
-
केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटें
-
संस्थागत कोटा के तहत सीटें
रिपोर्टिंग और वेरिफिकेशन शेड्यूल
फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट के बाद छात्रों को 1 से 6 अगस्त के बीच संस्थानों में रिपोर्ट करना था। इसके बाद 7 और 8 अगस्त को संस्थानों द्वारा डेटा वेरिफिकेशन होना था।
स्टेट कोटा और AIQ शेड्यूल
स्टेट NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 से 30 जुलाई तक (स्टेट कोटा के लिए) और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक (AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए) निर्धारित की गई थी।
संस्थानों को निर्देश
MCC ने स्पष्ट किया है कि सभी संस्थान तय समय-सारिणी का सख्ती से पालन करें। इसके अलावा, शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों को भी कार्यदिवस मानकर काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अब छात्र और अभिभावक संशोधित काउंसलिंग तिथियों के इंतजार में हैं, जो जल्द ही MCC द्वारा जारी की जाएंगी।