- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में जंगली सूअर का कहर: खेत और जंगल में तीन ग्रामीणों पर हमला, एक की हालत गंभीर
बालाघाट में जंगली सूअर का कहर: खेत और जंगल में तीन ग्रामीणों पर हमला, एक की हालत गंभीर
Balaghat, MP
.jpg)
जिले के ग्रामीण इलाके में रविवार को एक जंगली सूअर ने दहशत मचा दी। खेत और जंगल के पास काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
घटना लांजी क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। घायलों में से एक किसान की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
खेत में कर रहा था काम, पेट में घुसा दिया दांत
38 वर्षीय चंद्रकुमार माहुले अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सूअर ने उनके पेट में एक इंच गहरा घाव कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बचाया और जिला अस्पताल पहुंचाया।
पसली और जांघ में आई गंभीर चोट
घटना के कुछ ही देर बाद 25 वर्षीय निर्भय सहारे पर भी हमला हुआ, जो उसी खेत में काम कर रहे थे। उनके पसली में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, 50 वर्षीय सालिगराम सोनी उस समय मवेशी चरा रहे थे, जब सूअर ने उनकी जांघ पर हमला कर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
घायलों को स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। चंद्रकुमार की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी दो घायलों का इलाज बालाघाट जिला अस्पताल में जारी है।
वन विभाग चुप्पी साधे, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ की। हालांकि, अभी तक न तो मुआवजे की राशि स्पष्ट की गई है और न ही भविष्य में ऐसे हमलों से सुरक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।